बी०पी० मंडल जयंती पर इप्टा के रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा

|मुरारी कुमार सिंह|27 अगस्त 2014|
बी० पी० मंडल की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के टी० पी० कॉलेज सभागार में इप्टा (भारतीय जन नाट्य संघ) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम काफी मनमोहक रहा. कार्यक्रम में इप्टा के कलाकारों के अलावे कलाकार परिवार के कलाकारों ने भी अपने गायन की शानदार प्रस्तुति की.
      सोमवार की शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने गजल, संगीत और नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सभागार में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया.
      गांधी शर्मा की गजल इस शहर का मौसम बड़ा सुहाना है, तथा प्रो० संजीव कुमार की गजल तारे गिन-गिन कटती रही रातें जहाँ लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रही वहीं रेखा यादव की रे साधो रचना राम बनाये भी एक उम्दा किस्म की सुर-लहरी बिखेर गई. कई स्कूली बच्चों की प्रस्तुति भी अद्भुत रही. जबकि योगेन्द्र भारती की उम्दा प्रस्तुति राग को सुनकर लोग झूम उठे.
      कार्यक्रम के अवसर पर इप्टा के संरक्षक प्रो० श्यामल किशोर यादव, प्रो० शचिन्द्र महतो, डा० सुरेश प्रसाद, डा० के० पी० यादव, डा० भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डा० अमोल राय, डा० आलोक कुमार, डा० जवाहर पासवान, कवि शंभू शरण भारतीय समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बी०पी० मंडल जयंती पर इप्टा के रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा बी०पी० मंडल जयंती पर इप्टा के रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.