|अमित कुमार|30 अगस्त 2014|
मुरलीगंज थानाक्षेत्र में मीरगंज चौक के पास बीती
रात लगभग गश्ती के दौरान मुरलीगंज पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदे कालाबाजारी का 62 बोरा
चावल एवं 04 बोरा गेहूं जब्त किया. प्रति बोरा 50 किलोग्राम के 66
बोरा अनाज को मुरलीगंज पुलिस ने जब्त करते हुए मौके पर ट्रैक्टर ड्राईवर को गिरफ्तार
कर लिया.
मुरलीगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार
मुकेश ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर महिंद्रा बीआर 19 एफ 0612 नंबर की ट्रैक्टर
पर लदे पीडीएस खाद्यान्न को चालक समेत पकड़कर थाना लाकर इसकी सूचना मार्केटिंग ऑफिसर सत्य नारायण पासवान
को दी गयी. जब्त खाद्यान को पीडीएस का बताते हुए ट्रैक्टर ड्राईवर सहदेव ऋषिदेव ग्राम
नारायणपुर, पोस्ट सहुरिया, जिला पूर्णियां के बयान पर एमओ ने ट्रेक्टर मालिक पीडीएस विक्रेता विपीन कुमार
पिता रामचन्द्र यादव, तमोट परसा निवासी के विरूद्ध 7 ईसी एक्ट (आवश्यक वस्तु अधीनियम) के तहत मुरलीगंज
थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. एमओ ने बताया जब्त खाद्यान को जन वितरण प्रणाली विक्रेता
रामचन्द्र प्रसाद भगत नगर पंचायत मुरलीगंज वार्ड नंबर 04 को फिलहाल जिम्मेनामा पर दिया
गया है.
मुरलीगंज में फिर धराया कालाबाजारी का 66 बोरा अनाज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2014
Rating:
No comments: