7 साल बनाम 2 दिन देखिये, 8 वार्ड पार्षदों का सहयोग मेरी जीत है: विनीता भारती

|वि० सं०|24 जुलाई 2014|
मधेपुरा नगर परिषद् के चुनाव में निर्वाचित चेयरमैन विशाल कुमार बबलू के प्रतिद्वंदी विनीता भारती को भले ही सात वोटों से संतोष करना पड़ा हो, परन्तु विनीता भारती इसे अपनी जीत मानती है.
      मधेपुरा टाइम्स से बातचीत में वार्ड नं 2 की वार्ड पार्षद विनीता भारती कहती हैं कि निर्वाचित चेयरमैन विशाल कुमार बबलू गत सात वर्षों से वार्ड पार्षदों का समर्थन जुटाने में लगे थे और सात वर्षों के बाद उन्हें इस बार 18 वार्ड पार्षदों का समर्थन मिला सका है. जबकि मैंने सिर्फ दो दिन पहले मुख्य पार्षद पद के लिए अपनी उम्मीदवारी तय की थी और महज दो दिन में मेरे साथ आठ वार्ड पार्षद हो गए. इसे मैं अपनी बड़ी जीत मानती हूँ. विनीता का कहना है कि जिस एक वार्ड पार्षद का वोट अयोग्य घोषित किया गया वह भी उन्हें ही मिला था.
      विशाल कुमार बबलू के निर्वाचन पर विनीता भारती कहती हैं कि भले वे धनबल से चुनाव जीत गए हों, पर मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूँ और यदि वे नगर परिषद् के विकास के लिए काम करते हैं तो उन्हें मेरा भी सहयोग मिलेगा.
7 साल बनाम 2 दिन देखिये, 8 वार्ड पार्षदों का सहयोग मेरी जीत है: विनीता भारती 7 साल बनाम 2 दिन देखिये, 8 वार्ड पार्षदों का सहयोग मेरी जीत है: विनीता भारती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 24, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.