|अमित कुमार|04 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में कल से 12 सूत्री मांगों
को लेकर नेताओं के द्वारा मुरलीगंज पावर सब स्टेशन के मुख्य द्वार पर जारी अनिश्चितकालीन
आमरण अनशन गुरुवार की रात ही करीब 9 बजे मधेपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम और विद्युत
सहायक अभियंता के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त किया गया.
अनशनकारीयों के एक पांच सदसीय शिष्ट
मंडल को लेकर मुरलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार कंठ, अंचल अधिकारी रामावतार यादव एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार
मुकेश ने अनुमंडल अधिकारी के गोपनीय शाखा पहुंचे. वार्तालाप के बाद अधिकारियों द्वारा
दिए गए लिखित आश्वासन के बाद अनशन समाप्त हुआ. अनशन पर बैठे जद यू नेता राणा कुमार
एवं संतोष कुमार पासवान ने कहा अगर लिखित रूप से दिए गए आश्वासन पर अमल नही हुआ तो
पुनः आंदोलन किया जाएगा.
मुरलीगंज में बिजली समस्या को लेकर हो रहा आमरण अनशन समाप्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2014
Rating:
No comments: