डॉक्टर्स डे और सीए डे पर लायंस क्लब ने मुरलीगंज के चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किया सम्मानित

मुरलीगंज --मंगलवार को डॉक्टर डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर लायंस क्लब मुरलीगंज की ओर से शहर के चिकित्सकों और सीए का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनंत कुमार ने किया।

समारोह में लायंस क्लब की ओर से चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को माल्यार्पण कर मोमेंटो (प्रतीक चिह्न), एक पौधा और मिठाई भेंटकर सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्यों ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय अनुशासन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

सम्मानित होने वालों में डॉ. संजीव कुमार (प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरलीगंज), डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. रोहित भगत, डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. डी. एन. भगत शामिल थे। वहीं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रूप में निखिल कुमार और नेहा अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के सदस्य किशोर कुमार चौधरी, प्रणय कुमार साहा, मिथिलेश कुमार, सुबोध करनानी, फखरे आलम और डॉ. रोहित भगत ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि समाज में डॉक्टर्स और सीए का योगदान अतुलनीय है और ऐसे आयोजनों से उन्हें प्रेरणा और सम्मान मिलता है।

डॉक्टर्स डे और सीए डे पर लायंस क्लब ने मुरलीगंज के चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किया सम्मानित डॉक्टर्स डे और सीए डे पर लायंस क्लब ने मुरलीगंज के चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 01, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.