मधेपुरा जिले के मुख्य बाजार में कल एक व्यवसायी के
साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना पर आक्रोशित व्यवसायियों ने
आज आलमनगर मुख्य बाजार को पूरी तरह जाम कर दिया. चक्का जाम करने के बाद
व्यवसायियों ने जमकर प्रशासन विरोधी नारे लगाये और आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने
की मांग पर अड़े थे. बाद में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त
करवाया गया.
घटना के
बारे में मिली जानकारी के अनुसार आलमनगर मुख्य बाजार के कपड़ा व्यवसायी राजेश दास
के साथ जब मारपीट हो रही थी तो पुलिस वहां मूक दर्शक बनी हुई थी. गश्ती की गाड़ी
बाजार में घूम रही थी और अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे. जख्मी व्यवसायी की गंभीर
हालत देखकर उसे इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेज दिया गया है.
आक्रोशित
व्यवसायियों ने आज सडक जाम कर दिया और बाजार की दुकानों को बंद रखा. जाम की सूचना
पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ रहमत अली, आलमनगर के सीओ अरूण कुमार आदि ने सभी आरोपियों
और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया, तब जाकर व्यवसायियों
ने जाम समाप्त किया.
थानाध्यक्ष
ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी राजेश दास के छोटे भाई राकेश दास के बयान पर आरोपी
टिंकू सिंह, बंटी सिंह, सिकंदर मंडल एवं छोटू यादव के खिलाफ रंगदारी एवं जान से
मारने की नीयत से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.
कपड़ा व्यवसायी के साथ मारपीट: विरोध में व्यवसायियों ने किया सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2014
Rating:

No comments: