वार्ड पार्षदों ने लगाया मुख्य पार्षद पर खरीद-फरोख्त के प्रयास का आरोप

मधेपुरा नगर परिषद् में मुख्य पार्षद विजय कुमार बिमल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन देने के बाद दोनों पक्षों ने अब एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चलाना शुरू कर दिया है.
      एक दैनिक अखबार में मुख्य पार्षद के हवाले से छपी यह खबर जिसमें मुख्य पार्षद ने असंतुष्ट गुटों के बारे में कहा है कि वे टेस्ट बदलने के लिए अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं, पर वार्ड पार्षदों ने एक बैठक आयोजित कर कहा कि इस तरह का बयान हास्यास्पद है और मुख्य पार्षद अपने ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लगते देखकर मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
      वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार मुन्ना तथा मुकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्य पार्षद अपने नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के माध्यम से हम लोगों के करीबी, रिश्तेदारों और मित्रों के माध्यम से खरीद-फरोख्त और रूपये का प्रलोभन देने जैसे घिनौने काम पर उतर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग ही नहीं, नगर परिषद् क्षेत्र के आमजन भी टेस्ट बदलने के लिए आँखें गडाये हैं.
वार्ड पार्षदों ने लगाया मुख्य पार्षद पर खरीद-फरोख्त के प्रयास का आरोप वार्ड पार्षदों ने लगाया मुख्य पार्षद पर खरीद-फरोख्त के प्रयास का आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 13, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.