‘प्यार’ के लिए एटीएम कक्ष का भी होने लगा है प्रयोग: सुरक्षित जगह की तलाश में रहते हैं प्रेमी-प्रेमिका
प्यार का इजहार क्या हुआ, आधुनिक प्रेमी-प्रेमिकाओं
के पास सब्र नाम की चीज कहाँ बचती है. कैसे मिलें, कहाँ मिलें प्रेमी-प्रेमिकाओं
के लिए एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ जाती है. महानगर में हैं तो कहीं पार्क
के किसी कोने में बैठ गए और बातें होने लगी. इधर-उधर देखा और फिर आलिंगनबद्ध होने
में भी अब देर कहाँ लगती है इन्हें.
छोटे
शहर में सुरक्षित जगह तलाशना थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसे में अब ये ‘रोमियो-जूलियट’ कहीं-कहीं एटीएम कक्ष में भी
लिपट रहे हैं. इस बात को जानते हुए भी कि कक्ष में वीडियो कैमरा लगा होता है,
सुनसान देखकर ये ‘सुनहरे’ पल गंवाना नहीं चाहते हैं. हाल
में ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप सामने आई है जहाँ एटीएम कक्ष में ये
लड़के-लड़कियां होशोहवास खोते नजर आये हैं. ये ऐसे एटीएम की तलाश में होते हैं जहाँ
पहली बात कि ग्राहक एक्का-दुक्का आते हैं और या तो गार्ड गायब रहता है या फिर दूर
खड़ा अपने में मस्त दीखता है.
उनके
हरकतों की रिकॉर्डिंग के बारे में अक्सर वे सोचते हैं कि जब कोई क्राइम होता है तो
उस खास समय की रिकॉर्डिंग ही देखी जाती होगी. पर ऐसे युवक-युवतियों को मधेपुरा
टाइम्स आगाह करना चाहती है कि वे ‘विशेष क्षणों’ के लिए एटीएम कक्ष का प्रयोग बिलकुल न करें. क्योंकि आजकल
ऐसे खास वीडियो भी लीक होने लगे हैं और ‘व्हाट्सअप’ के द्वारा ये एमएमएस बनकर फ़ैल रहे हैं. हमें ऐसे दो वीडियो
उपलब्ध कराये गए हैं जहाँ लड़के-लड़कियों की पहचान स्पष्ट रूप से उजागर हो जाती है.
ऐसे में युवक अपनी और प्रेमिका की इज्जत भी सरेआम कर दे रहे हैं.
तो
सावधान ! अपनी इज्जत बचाना आपके हाथ में हैं.
(ब्यूरो रिपोर्ट)
(ब्यूरो रिपोर्ट)
‘प्यार’ के लिए एटीएम कक्ष का भी होने लगा है प्रयोग: सुरक्षित जगह की तलाश में रहते हैं प्रेमी-प्रेमिका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2014
Rating:
No comments: