जिले में ऐसे कई जगह हैं जहाँ सरकार ने बिजली तो
पहुंचा दी है, पर विद्युत आपूर्ति में बाधाएं कई हैं और आम उपभोक्ता परेशान है.
मधेपुरा
जिले के उदाकिशुनगंज पॉवर सब-स्टेशन से चौसा फीडर की ओर जाने वाली 11 हजार वोल्ट
के मेन लाइन खासकर दुर्गापुर मोड़ बघरा तक कई स्थानों परवृक्षों के संपर्क के आ
जाने की वजह से एक तो खतरनाक हो गई है ऊपर से इसकी वजह से इलाके में विद्युत
आपूर्ति बाधित हो गई है. पर जिले में बिजली विभाग मानों सिर्फ बिल की वसूली में
लगा है, समस्याओं से निजात दिलाने में विभाग काफी सुस्त है.
इन
समस्याओं के मद्देनजर बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश सचिव आलोक राज तथा अन्य
ग्रामीणों ने बिजली के तारों के संपर्क में आने वाले पेड़ों को कटवाने, सभी
ट्रांसफार्मरों में ए.भी. स्विच लगाने, जर्जर तार, इन्सुलेटर तथा डिस्क बदलने समेत
इलाके को लो वोल्टेज से निजात दिलाने के लिए अविलम्ब व्यवस्था करने के लिए सहायक
अभियंता, अवर प्रमंडल, उदाकिशुनगंज को एक आवेदन सौंपा है. आलोक राज ने आशंका
व्यक्त की है कि यदि शीघ्र इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़ी अनहोनी कभी
भी हो सकती है.
अब
देखना है कि बिजली विभाग की आँखें कब खुलती है या फिर समाधान किसे बड़ी दुर्घटना के
बाद करने के लिए कदम उठाये जाते हैं.
चौसा फीडर से विद्युत आपूर्ति बन गया है जानलेवा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2014
Rating:
No comments: