दारोगा की अचानक मृत्यु से पुलिस अधिकारियों ने मातम का माहौल

|मुरारी कुमार सिंह|11 जून 2014|
मधेपुरा में आज सुबह एक एएसआई की अचानक हुई मृत्यु से पुलिस विभाग में सदमे जैसा माहौल पैदा हो गया. मृतक एएसआई का नाम कृष्णकान्त कन्हैया है और पटना जिला के बख्तियारपुर थाना के अलीपुर का रहने वाला था.
      1992 बैच के एएसआई कृष्णकान्त कन्हैया मधेपुरा में पीटीसी ट्रेनिंग करने आए थे. स्व० कृष्णकान्त कन्हैया शिवनंदन प्रसाद मंडल हाई स्कूल परिसर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में अस्थायी रूप से रह रहे थे.
      सरल और मिलनसार स्वभाव के कृष्णकांत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था. आज सुबह जब वे शौच के लिए लैट्रिन में गए तो वहीं अचानक गिर पड़े और माना जाता है कि उनकी हृदयगति रुक गई.
      कृष्णकांत के निधन के समाचार से पुलिस विभाग में शोक की लहर फ़ैल गई और मधेपुरा एसपी आनंद कुमार सिंह भी तुरंत मौके पर पहुँच गए. पुलिस के अधिकारीयों और कर्मियों ने उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी.
दारोगा की अचानक मृत्यु से पुलिस अधिकारियों ने मातम का माहौल दारोगा की अचानक मृत्यु से पुलिस अधिकारियों ने मातम का माहौल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 11, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.