|मुरारी कुमार सिंह|07 मई 2014|
कल्पना कीजिए आप किसी सैलून में दाढ़ी बना रहे हों और
अचानक सैलून के सीसे में आपको एक डरावना सांप आपको अपनी ओर बढ़ता दिखाई दे देता है.
हो सकता है डर से आप कुर्सी से चिपके रह जाएँ.
कुछ ऐसा
ही माजरा आज जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित विकास सैलून में देखने को मिला और फिर
कुछ ही देर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. सैलून में उस समय मौजूद ग्राहकों की
स्थिति देखने लायक थी. सैलून के कर्मचारी तथा आसपास के दुकानदारों ने जब उस मोटे-तगड़े
सांप को मारना चाहा तो सांप सैलून के अंदर ही कहीं छुप गया. पर लोगों की मदद करने
वहाँ एक गाँव का संपेरा पहुँच गया और उसने एक डंडे की मदद से सांप को जिन्दा ही
पकड़ लिया. सांप के दांत तोड़कर उस व्यक्ति ने लोगों के मन से डर निकाल दिया.
कुछ लोग
सांप को विषधर अधसर बता रहे थे तो कई लोगों का कहना था कि यह घामन सांप है.
सैलून में सांप: घंटों दहशत में रहे लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 07, 2014
Rating:
No comments: