आज से शुरू किये इस नए कॉलम में आप जानेंगे कि
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में कब कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जा रही है
और साथ ही किन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि कब तक है ? आइये देखते हैं आगे
कौन सी परीक्षाएं होने वाली है और कबतक फॉर्म भरे जाने हैं?
- डिग्री पार्ट II परीक्षा-2013: परीक्षाफल का प्रकाशन 23 मई 2013 को प्रकाशित कर दिया गया है.
- वोकेशन बीसीए- सेमेस्टर II, जून 2013
- बीसीए सेमेस्टर IV, जून 2013
- बीसीए सेमेस्टर VI, जून 2013
- एमबीए सेमेस्टर IV, जून 2011
- एमबीए सेमेस्टर III, दिसंबर 2011 (2010-12)
- एमबीए सेमेस्टर III, दिसंबर 2011 (2010-12)
- एमबीए सेमेस्टर III, दिसंबर 2013 (2012-14)
- एमबीए सेमेस्टर II, जून 2013 (2012-14)
- एमबीए सेमेस्टर I, जून 2013
- एमसीए सेमेस्टर I, दिसंबर 2011
- एमसीए सेमेस्टर II, जून 2011
- एमसीए सेमेस्टर III, दिसंबर 2009, 2010
- एमसीए सेमेस्टर I, दिसंबर 2012
- एमसीए सेमेस्टर V, दिसंबर 2009
बीसीए, एमबीए तथा एमसीए-
बिना विलम्ब शुल्क के साथ: 20.05.2014 से 04.06.2014 तथा विलम्ब शुल्क के साथ
05.06.2014 से 10.06.2014 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे.
(प्रस्तुति: समीक्षा यदुवंशी, यूनिवर्सिटी कैम्पस,
मधेपुरा)
बीएनएमयू: एक्जाम अलर्ट ! जानें अपनी परीक्षाओं का हाल...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2014
Rating:

No comments: