|मुरारी कुमार सिंह|12 मई 2014|
जिले में दुर्घटनाएं इन दिनों चरम पर है. रोज ही जिले
के विभिन्न क्षेत्रों से दुर्घटना और दुर्घटनाओं से होने वाली मौत की खबर आ रही
है.
आज सदर
अस्पताल मधेपुरा में दुर्घटनाग्रस्त एक महिला को किसी ने लाकर छोड़ दिया. महिला का
इलाज अस्पताल में चल रहा है, पर महिला की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि दुर्घटना
की शिकार महिला लगातार अचेतावस्था में है और कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है.
देखने
से महिला किसी गरीब परिवार की लगती है और उसके हाथ और पेट पर गहरे चोट के निशान
हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला किसी वाहन की ठोकर की शिकार हो गई है.
पूरी
कहानी महिला के सामान्य होने के बाद ही सामने आ सकती है.
अज्ञात महिला दुर्घटनाग्रस्त होकर पहुंची अस्पताल, अबतक पहचान नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 12, 2014
Rating:
No comments: