|ए.सं.|05 अप्रैल 2014|
चुनाव सर पर है और इस महासमर को कई लोग अपने ईगो से
जोड़ रहे हैं. कमजोर मतदाताओं को डराना-धमकाना मधेपुरा के चुनावी इतिहास में पुरानी
बात है.
जिले के
उदाकिशुनगंज थाना के लश्करी गाँव के कुछ दलितों का आरोप है कि आज गाँव के ही
धीरेन्द्र राय ने उन लोगों को डरा-धमका कर कहा कि हम जिसे कहेंगे उसे ही वोट करना
होगा.
धमकी से
पीड़ित दलितों ने उदाकिशुनगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. मामला गंभीर है और इस
तरह की वारदात जिला प्रशासन के स्वच्छ चुनाव के प्रतिबद्धता में बाधा उत्पन्न कर
सकते हैं. उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते
हुए कहा कि हालाँकि दोनों पक्षों में पहले से भी विवाद चला आ रहा है.
उदाकिशुनगंज में दलितों को वोट के लिए डराया: मुकदमा दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2014
Rating:

No comments: