मधेपुरा चुनाव डायरी (7): 40 साल में जो सम्मान कहीं नहीं मिला भाजपा ने 3 दिनों में दिया, अंतिम सांस तक दूंगा साथ: विजय कुमार कुशवाहा, भाजपा प्रत्याशी
|वि० सं०|14 मार्च 2014|
मधेपुरा से बहुप्रतीक्षित भाजपा प्रत्याशी की घोषणा
के साथ ही मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय संघर्ष का स्वरुप सामने आ गया है.
स्पष्ट है कि संघर्ष जदयू के प्रत्याशी शरद यादव, भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार
कुशवाहा और राजद प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच होने की सम्भावना है. वोटर के मन में
क्या है ये तो चुनाव परिणाम ही बताएँगे पर आगामी 30 अप्रैल को मधेपुरा लोकसभा
क्षेत्र के लिए कोने वाले चुनाव के मद्देनजर अगले दो-चार दिनों के बाद इलाके में
चुनावी हलचल तेज हो जाने की उम्मीद है.
जानिए भाजपा प्रत्याशी विजय
कुमार कुशवाहा को:

भाजपा
प्रत्याशी विजय कुमार कुशवाहा कहते हैं कि जबतक सांस रहेगी भाजपा के लिए काम करता
रहूँगा. अपने को मैं कार्यकर्ता से अधिक नहीं मानता हूँ. कार्यकर्ता था, हूँ और कार्यकर्ता
ही रहूँगा, जीत-हार तो जनता पर निर्भर है. जीतने के बाद भी मैं एक कार्यकर्ता की
तरह ही जनता की सेवा करता रहूँगा. हमें किसी पद का लोभ नहीं है, ऐसा होता तो जदयू
की मंत्री रेणु कुशवाहा ने चंद मिनटों ने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे देती. 40
साल में जो सम्मान किसी ने नहीं दिया, भाजपा ने 3 दिनों में दिया. इसे मैं कभी
नहीं भूल सकता, बीजेपी के लिए जान भी देने को तैयार हूं. नरेंद्र मोदी देश की
पुकार है.
मधेपुरा चुनाव डायरी (7): 40 साल में जो सम्मान कहीं नहीं मिला भाजपा ने 3 दिनों में दिया, अंतिम सांस तक दूंगा साथ: विजय कुमार कुशवाहा, भाजपा प्रत्याशी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2014
Rating:

No comments: