|ब्रजेश सिंह|31 जनवरी 2014|
पूर्व प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्व०
विद्याकर कवि की 28वीं पुण्यतिथि स्थानीय विद्याकर शारदा पुस्तकालय परिसर में
मनाया गया. विद्याकर कवि स्मृति समिति के द्वारा पुण्यतिथि मनाने के दौरान स्व०
विद्याकर कवि के तैलचित्र पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.
वक्ताओं
ने स्व० विद्याकर कवि के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर प्रकाश डाला. पूर्व कॉंग्रेस
अध्यक्ष रामावतार चौधरी ने कहा कि आज आलमनगर में जो भी विकास दिख रहा है वह स्व०
कवि की ही देन है. इस क्षेत्र के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं
जा सकता है. वे निर्भीक, ईमानदार, विद्वान तथा कर्मठ राजनेता थे.
आयोजित
समारोह की अध्यक्षता कर रहे कमलेश्वरी मेहता ने कहा स्व० कवि मृदुभाषी के साथ-साथ
गरीबों के रहनुमा थे. इस क्षेत्र में यातायात संभव होना उन्हीं की देन है.
उन्होंने लोगों से स्व० विद्याकर कवि के बताये मार्गों पर चलने का आह्वान किया.
समारोह
में ब्रह्मदेव सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रो० सनत कवि, वागेश्वर प्रसाद सिंह, चंदेश्वरी
राम, शंकर महाराज, कामेश्वर पासवान, महेश मोहन झा आदि ने भी अपने विचार रखे.
पूर्व मंत्री स्व० विद्याकर कवि की पुण्यतिथि मनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2014
Rating:

No comments: