|ए.सं.|21 जनवरी 2014|
सीएम साईन्स डिग्री कॉलेज मधेपुरा के वाणिज्य के व्याख्याता संजय कुमार उर्फ
संजय परमार को एनएसएस प्रथम इकाई का कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. भूपेंद्र नारायण
मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के राष्टीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अब्दूल लतीफ ने पत्र
जारी कर उनकी नियुक्ति की जानकारी दी. श्री संजय के एनएसएस प्रथम इकाई के कार्यक्रम
पदाधिकारी नियुक्त होने पर कॉलेज के सचिव डॉ. पुष्पलता, प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार,
डॉ. महेश्वरी प्रसाद
यादव, प्रो.
त्रिभूवन मंडल, प्रो. विजय कुमार, प्रो. अरूण कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो, विनीत परमार, प्रो. राजकमल सिंह,
प्रो. दिनेश यादव,
प्रो. सुजीत मेहता,
मणिकांत, बुटन सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर
कर्मचारियों ने बधाई दी है.
संजय बने सीएम साइंस कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2014
Rating:

No comments: