नशे में धुत्त महिला ने किया सबको परेशान: नारी सशक्तिकरण ?

 |मुरारी कुमार सिंह|13 जनवरी 2014|
महिलायें हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी में उतरने लगी है. पुरुषों की तरह सेना में भर्ती होने को तो लोगों ने सराहा था, पर दारू के नशे में सड़क पर धुत्त होकर सबको परेशान करने को शायद कोई अच्छा कहे.
      जिला मुख्यालय के मधेपुरा-मुरलीगंज रोड में बस स्टैंड से कुछ दूर आगे नशे में धुत्त एक महिला पहले तो सड़क के किनारे बैठकर आने-जाने वाले को गरियाती रही, पर बाद में खुद उस पर शराब का नशा ऐसा चढ़ा कि महिला वहीं चित्त हो गई. नशे में बेहोश महिला को देखने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
      अस्तव्यस्त कपड़ों में महिला की ऐसी हालत देखकर मधेपुरा टाइम्स रिपोर्टर ने एम्बुलेंस मंगवा कर महिला को अस्पताल भिजवाया.
      आसपास के दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार महिला मधेपुरा जिले के महेशुआ गाँव की है और नशा करना इसकी पुरानी आदत है.
नशे में धुत्त महिला ने किया सबको परेशान: नारी सशक्तिकरण ? नशे में धुत्त महिला ने किया सबको परेशान: नारी सशक्तिकरण ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.