अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में थे संस्कृत और गृहविज्ञान के पश्न: परीक्षा रद्द

|मुरारी कुमार सिंह|03 दिसंबर 2013|
मिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षक एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा 2013 की आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र में संस्कृत और विज्ञान के प्रश्न पूछ दिए जाने से परीक्षार्थी सकते में आ गए. यही नहीं, प्रश्नपत्र में गृहविज्ञान तक के प्रश्न पूछ दिए गए थे.
      मधेपुरा में परीक्षा शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में चल रहा था. केन्द्राधीक्षक डा० शान्ति यादव को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने बोर्ड को इस बात की जानकारी दी. तब तक इस बात का खुलासा हो चुका था कि यह गडबड़ी पूरे बिहार में हुई है. बोर्ड के निर्देश पर आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
      बिहार की परीक्षाओं में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है. शिक्षा का मजाक वर्षों से बनाया जाता रहा है. जो भी हो, परीक्षार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में थे संस्कृत और गृहविज्ञान के पश्न: परीक्षा रद्द अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में थे संस्कृत और गृहविज्ञान के पश्न: परीक्षा रद्द Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.