|एमटी रिपोर्टर|18 नवंबर 2013|
बेटी की विदाई पर प्रत्येक परिवार के प्राय: लोग रो
देते हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट के सरताज सचिन की विदाई पर सचिन के परिवार वाले ही
नहीं बल्कि सचिन के साथ-साथ समस्त भारत रो दिया. दुनियां में भारत का नाम रौशन
करने वाले क्रिकेट के सरताज सचिन और प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो० सी. एन. आर. राव को
भारत रत्न दिए जाने की घोषणा सुनकर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए मंडल विश्व विद्यालय
के पूर्व परीक्षा नियंत्रक व भौतिकी के प्रोफ़ेसर डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी
ने कहा कि उन्हें इस बात का दुःख है कि दुनियां में भारत का नाम रौशन करने वाले
विश्व विख्यात वैज्ञानिक डा० होमी जहाँगीर भाभा, जिन्हें फादर और न्यूक्लियर
प्रोग्राम इन इंडिया कहा जाता है एवं 88 वर्षीय पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण
प्राप्त डा० एम. एस. स्वामीनाथन, जिन्हें फादर ऑफ ग्रीन रिवोल्यूशन कहा जाता है,
ऐसी दोनों हस्तियों को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने में आजतक कोताही
क्यों बरती जा रही है ?
भाभा और स्वामीनाथन को भारत रत्न देने में आजतक कोताही क्यों ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 18, 2013
Rating:

No comments: