मधेपुरा जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और डांस
जैसे क्षेत्र में यहाँ के बच्चे बड़ों-बड़ों के कान काटते हैं. मधेपुरा जिला
मुख्यालय के पार्वती साइंस कॉलेज में हुई जिला डांस स्पोर्ट्स प्रतिगोगिता 2013
में निर्णायक मंडली ने प्रतिभागियों के उम्दा प्रदर्शन को देखकर दांतों तले अंगुली
दबा ली.
डांस
प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को मधेपुरा के सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद और पार्वती
साइंस कॉलेज के प्राचार्य डा० के० पी० यादव और वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने संयुक्त
रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मधेपुरा जिला डांस स्पोर्ट्स एशोसिएशन द्वारा
आयोजित इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विभिन्न वर्ग
में चुने गए टॉप 6 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुन लिया गया.
डांस
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे, अंडर 08 (गर्ल्स) में प्रथम स्थान प्रिय
सिंह तथा दूसरा स्थान आकृत्ति राज को, अंडर 08 (ब्यॉयज) में प्रथम स्थान पुष्पराज
को, अंडर 10 (गर्ल्स) में प्रथम स्थान अर्चना विनोद को, अंडर 10 (ब्यॉयज) में
प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार क्रान्ति को, अंडर 12 (गर्ल्स) में शिप्रा शिवांगी,
अंडर 12 (ब्यॉयज) में अर्जुन विनोद, अंडर 14 (गर्ल्स) में शिवांगी तेजस्विता, अंडर
14 (ब्यॉयज) में मयंक राज, अंडर 17 (गर्ल्स) में अंजलि कुमारी, अंडर 17 (ब्यॉयज)
में मो० आतिफ, अंडर 19 (गर्ल्स) में नेहा आनंद, अंडर 21 (गर्ल्स) में नीतू कुमारी
तथा अंडर 25(गर्ल्स) में स्मृति को प्रथम पुरस्कार मिला.
इस
प्रतियोगिता में जज के रूप में मो० शकील खान, चंदा सिंह, अमित जेजे थे जबकि इस
मौके पर एशोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद कुमार, जेनेरल सेक्रेटरी सावंत कुमार रवि, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सदस्य सोनी राज, अमित, विजय, रवि कुमार, मिथुन, सरोज कुमारी,
प्रीती कुमारी आदि मौजूद थे.
इस
प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और
वहां चुने जाने के बाद ऑल इंडिया डांस कम्पीटिशन और फिर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर
भी वे चुने जा सकते हैं.
[Madhepura District Dance Sports Competition 2013]
डांस कम्पीटिशन में अद्भुत प्रदर्शन देख लोग हुए अचंभित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2013
Rating:
No comments: