हुंकार रैली के दौरान पटना के गांधी मैदान में
संदिग्ध इंडियन मुजाहिद्दीन के द्वारा किये गए सीरियल ब्लास्ट में जहाँ मरने वालों
की संख्यां पहुँच कर पांच हो चुकी है, वहीं सत्तर के करीब लोग बम ब्लास्ट में घायल
हो गए है. घायलों में मधेपुरा के भी दो भाजपा समर्थक बताये जाते हैं.
पीएमसीएच में भर्ती मधेपुरा जिला के दो घायलों में से एक आलमनगर के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन मंडल का नाम सामने आया है. जनार्दन मंडल की उम्र 46 वर्ष है और वे

किसी भी
रैली के दौरान बम विस्फोट की यह देश की पहली घटना है और भर्त्सना योग्य है.
जनार्दन मंडल और आलोक आनंद समेत सभी घायलों के सुरक्षित बच जाने की हम कामना करते
हैं.
[Two persons of Madhepura injured in Hunkaar Rally blast in Gandhi Maidan Patna]
[Two persons of Madhepura injured in Hunkaar Rally blast in Gandhi Maidan Patna]
हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में मधेपुरा के दो घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2013
Rating:

No comments: