|राजीव रंजन|19 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा में बसों की छत पर चढ कर यात्रा करने वालों
पर पुलिस सख्त हो चुकी है. मधेपुरा की सड़कों पर ये बात आम हो चुकी है और वाहन चालक
ज्यादा कमाई के चक्कर में छतों तक पर सवारियों को बिठा लेते हैं. इससे न सिर्फ
मधेपुरा की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि ऐसे सवारियों की जान पर भी
खतरा बना रहता है.
पर अब
मधेपुरा पुलिस ने ऐसी खतरनाक यात्राओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए मधेपुरा
के कमांडों टीम को इस पर लगाम लगाने का भार दे दिया है. विपिन कुमार ने नेतृत्व
में कमांडो टीम लगातार बस स्टैंड व अन्य जगहों पर छत पर बैठे लोगों को उतार दे रही
है. साथ ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी सख्त हिदायतें दी जा रही हैं कि यदि
आगे से ऐसा किया तो जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
वैसे एक बात यह भी है कि कोसी के इलाकों कई लोगों को बसों की छत पर सवारी करने की आदत लग गई है और ये छत पर चढ़ने में ना-नुकुर भी नहीं करते हैं.
छत पर यात्रा की तो पड़ेगा महंगा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2013
Rating:
No comments: