विशेष लोक अदालत में 621 मामलों का निष्पादन

 |ए.सं.|31 अगस्त 2013|
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में आयोजित आज विशेष लोक अदालत शुरुआती क्षणों में भले हो रही बारिश के असर से प्रभावित रहा पर बाद में उमड़ी भीड़ ने लोक अदालत में आस्था दिखाते हुए इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लिया.

      आज की विशेष लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, बैंक, टेलीफोन से समन्धित मामलों के अलावे मनरेगा योजना से सम्बंधित मामलों को भी लाया गया था जिसके कारण बड़ी भीड़ उपस्थित हुई थी. सुलह के आधार पर इन वादों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेंच बनाये गए थे. इस विशेष लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार मलिक, एडीजे श्री योगेश नारायण सिंह, एडीजे श्री हौशिला प्रसाद त्रिपाठी, सीजेएम श्री के.बी.पाण्डेय, न्यायाधीश प्रभारी श्री दीपक कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी श्री मनोज कुमार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जबकि जिला न्यायाधीश अरूण कुमार की अनुपस्थिति में लोक अदालत की अध्यक्षता एडीजे श्री प्रभुदयाल गुप्ता कर रहे थे.
विशेष लोक अदालत में 621 मामलों का निष्पादन विशेष लोक अदालत में 621 मामलों का निष्पादन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.