|वि० सं०|06 सितम्बर 2013|
करीब एक महीने से मधेपुरा के एक सीमित इलाके में घूम
रही अज्ञात महिला किसी हादसे का शिकार होती, मधेपुरा सदर इन्स्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बी. एन. मेहता ने तत्परता दिखाते हुए
अज्ञात महिला को अल्पावास गृह भेज दिया है.
इस अज्ञात
महिला की सुरक्षा का ध्यान पहले किसी को नहीं आया और जब गत 4 सितम्बर को पहली बार
मधेपुरा टाइम्स ने इस महिला के सम्बन्ध में खबर छापी (कौन है ये महिला ? पागल या खतरे की घंटी ?) और इसकी वजह से किसी बड़ी घटना की आशंका जताई तो आम
लोगों के मन में भी ये बात आने लगी कि इस महिला को प्रशासन सुरक्षा दे. और मधेपुरा
पुलिस ने मानवीयता दिखाते हुए महिला को अल्पावास गृह भेज दिया. महिला के परिजनों
को ढूँढा जा रहा है ताकि ये अपने घर पहुँच सके.
अज्ञात महिला को सुरक्षित भेज दिया गया अल्पावास गृह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 06, 2013
Rating:
No comments: