मधेपुरा की सबसे बड़ी कम्प्यूटर सिखाने वाली संस्था ‘समिधा ग्रुप’ में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज
दिनभर समारोह जैसा दृश्य रहा. अलग-अलग ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने सुबह से देर शाम
तक संस्था के संस्थापक और कम्प्यूटर गुरु संदीप शाण्डिल्य के सम्मान में उनसे केक
कटवाते रहे. साथ ही छात्र-छात्राओं ने उन्हें उपहार देकर भी उनके प्रति कृतज्ञता
दिखाई.
अधिकाँश
छात्र-छात्राओं का कहना था कि समिधा ग्रुप और संदीप शाण्डिल्य की बदौलत वे आज इतने
कम दिन में कम्प्यूटर को बेहतर तरीके से सीख पाए हैं. उनका कहना था कि ऐसे शिक्षक
को हम कभी नहीं भूल पायेंगे.
वहीं
समिधा ग्रुप के संस्थापक संदीप शाण्डिल्य ने बताया कि उन्होंने बड़ी सैलरी की नौकरी
करने की बजाय देश के इन भविष्यों का जीवन संवारने के लिए कम्प्यूटर शिक्षक बनना
बेहतर समझा और आज वे अपने फैसले पर संतुष्ट हैं.
समिधा ग्रुप में दिन भर कटता रहा केक...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 05, 2013
Rating:
No comments: