|नि.सं.|29 सितम्बर 2013|
जिले के गम्हरिया प्रखंड के बीडीओ शशि कुमार सिंह को जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने शराबखोरी के आरोप
में सिर्फ तबादला आदेश
पर विरमित
कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार की रात बीडीओ साहब ने
नशे की हालत में एक मडू़आ लदी ट्रक को पकड़ लिया और व्यापारियों द्वारा लाख
समझाने पर नहीं माने और उल्टे डीएम को सूचित कर दिया कि एमडीएम के कालाबाजारी के चावल लदे ट्रक पकरने
पर उन्हें व्यापारियों द्वारा घेर लिया गया है। । फौरन आरक्षी उपाधीक्षक को सूचना दी गयी तो घटनास्थल पर
पहुची पुलिस को वहां मामला ही उल्टा नजर आया। लिहाजा पुलिस पदाधिकारियों ने डीएम को सही
रिपोर्टिग कर दी। इधर सातवें माह में ही स्थानांतरित बीडीओ साहब को विरमित
करने की संचिका कहीं लटकी हुई थी। फौरन उसे निकाला गया और
उन्हें विरमित कर दिया गया।
इसके साथ ही उनपर पूर्व से आरोपित प्रपत्र-क गठित करने की कार्रवाई भी शुरू की गई है।
इधर स्थापना उपसमाहर्ता राकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीडीओ
गम्हरिया को उनके तबादले के आदेश के आलोक में विरमित कर दिया गया है।
नशे में रहने वाले बीडीओ को डीएम ने किया विरमित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2013
Rating:
No comments: