|मुरारी कुमार सिंह|08 अगस्त 2013|
जिले के घैलाढ़ प्रखंड के अर्राहा-महुआ पंचायत के महुआ
गाँव में हुई डकैती ने पुराने दिनों की याद दिला दी. दो भाइयों दिलीप सिंह और सनोज
सिंह के घर घुसे डकैतों की संख्यां करीब बीस के आसपास थी और सबों ने चेहरे पर नकाब
चढ़ा रखी थी. हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को डरा-धमकाकर उनलोगों ने करीब 60-70
हजार रूपये के जेवरात तो लुटे ही, साथ ही करीब 15 हजार रूपये नकद भी लूट लिए. घर घुसने
का उनका तरीका भी अलग था. दरवाजे पर सनोज सिंह सोये थे. डकैतों ने रायफल के कुंदे से
उन्हें मारते हुए घर खुलवाने को कहा. परिवार वालों ने सनोज सिंह की जान जाने के भय
से दरवाजा खोल दिया.
डकैती को
अंजाम देने के बाद सभी डकैत फायरिंग करते हुए भाग गए. घटना स्थल से बरामद खोखा पुलिस
अपने साथ ले गई है.
दर्जनों नकाबपोशों ने मिलकर की डकैती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2013
Rating:

No comments: