|संवाददाता|21 जुलाई 2013|
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंगियोन सिंहेश्वर
में चिकित्सा पदाधिकारी डा० श्रीनिवास के नेतृत्व में यूनिसेफ के डॉक्टर अनंत
कुमार की टीम ने विद्यालय में 86 बच्चियों की जांच की. जांच के बाद सभी को खतरे से
बाहर बताया गया हालाँकि तीन-चार लड़कियां मामूली तौर पर अस्वस्थ बताई गईं जिन्हें
चिकित्सकों ने कुछ दवाइयों देकर उसे समय से लेने की सलाह दी.
      बता दें
कि बीती गुरूवार की रात में कक्षा छ: की एक बच्ची कंचन कुमारी सीढ़ी पर अचानक बेहोश
हो गई जिसकी सूचना वार्डेन रेणु कुमारी ने फ़ौरन ही चलभाष पर वरीय पदाधिकारी को दी.
सूचना के उपरान्त अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मेडिकल टीम सहित एम्बुलेंस
भेजा. चिकित्सा उपरान्त बच्ची को अभिभावकों के साथ तत्काल आराम हेतु घर भेज दिया
गया. वार्डेन की तत्परता से अन्य बच्चों के स्वास्थ की जांच करा दी गई है.
      देखा
जाय तो इस तरह के स्वास्थ्य जांच की जरूरत उन सभी विद्यालयों में हैं जहाँ छोटे
बच्चे पढाई करते हैं. 
कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच:सभी सुरक्षित 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 21, 2013
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 21, 2013
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: