![]() |
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह |
|वि० सं०|24 जुलाई 2013|
घोर लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता एवं आदेशोलंघन के
आरोपित मधेपुरा के दो थानाध्यक्षों और दो अनुसंधानकर्ताओं के विरूद्ध मधेपुरा के
पुलिस अधीक्षक ने विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है.
पुलिस
अधीक्षक, मधेपुरा के कार्यालय के ज्ञापांक 1460/र०का० दिनांक 19.07.2013 के
द्वारा न्यायालय को यह सूचना दी गई है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश के
आलोक में ABP No.286/2013; सिंहेश्वर
थाना कांड संख्यां. 62/2013 में पु०अ०नि० पंकज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सिंहेश्वर
एवं अनुसंधानकर्ता स०अ०नि० योगेन्द्र पाण्डेय एवं ABP No.258/2013; मधेपुरा थाना कांड संख्यां.
50/2013 में पु०अ०नि० कृष्ण बली सिंह, थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि०
नितेश कुमार से उक्त घोर लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता एवं आदेशोलंघन के लिए पुलिस
हस्तक नियम-828 (ख) के आलोक में विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग
की गई है.
बता दें
कि मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह के द्वारा उक्त विभागीय कार्यवाही
सम्बंधित अग्रिम जमानत आवेदन के दौरान समय से केश डायरी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं
करने के कारण न्यायालय के आदेश के आलोक में की गई है.
चार पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध एसपी ने की कार्यवाही शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2013
Rating:

No comments: