|शंकर|28 जुलाई 2013|
सिंहेश्वर के व्यवसायी राजेश खेतान के घर उनके नौकर
कुशेश्वर यादव कि जलाकर हत्या कर देने के मामले में कुशेश्वर यादव के भाई शिवसागर
यादव के बयान पर जिन छ: लोगों को नामजद किया गया है उनके नाम हैं, कैलाश खेतान,
रमेश खेतान, विक्की खेतान, रंजीत खेतान तथा राजेश खेतान. इसके अलावे राजेश खेतान
की पत्नी को भी हत्या के इस मामले में नामजद कर दिया गया है. सूचना के मुताबिक़
एफआईआर अज्ञात के विरूद्ध भी दर्ज किया गया है ताकि इस नृशंस हत्या में शामिल अन्य
लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके.
उधर मृतक के गाँव मनहरा सुखासन
में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. कुशेश्वर यादव की ऐसी हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों
तथा परिजनों ने कहा है कि अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आंदोलन.
मधेपुरा के एसपी सौरभ कुमार शाह
ने कहा है कि मामले में जिन लोगों को नामजद किया गया है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी
होगी और अनुसंधान के सभी पहलूओं को ध्यान में रखा जाएगा ताकि हत्या की वजह सामने आ
सके.
नौकर हत्याकांड: मालिक और बीबी समेत छ: नामजद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2013
Rating:

No comments: