विशेष लोक अदालत ने 30 मामलों का निष्पादन

|संवाददाता|29 जून 2013|
लोक अदालत में जिला न्यायाधीश ने लिया जायजा
व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में राज्य विधिक सेवा बिहार के निर्देशानुसार शनिवार को विशेष लोक अदालत आयोजित किया गया जिसमें सिविल तथा आपराधिक प्रकृत्ति के कुल 30 मामलों का निष्पादन किया गया. इन मामलों में क्रिमिनल केसों की संख्यां 24, सिविल केसों की संख्यां 3, वैवाहिक विवादों की संख्यां 1, भरण पोषण से सम्बंधित 2 केस शामिल है.
      जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित लोक अदालत में कुल तीन बेंचों का गठन किया गया था जिनमें परिवार न्यायाधीश श्री पी. के. मलिक, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा० रामलखन यादव तथा तदर्थ न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश नारायण सिंह पीठासीन पदाधिकारी के रूप में थे. आज मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, वैवाहिक विवाद, इंश्योरेंस तथा अन्य सिविल वादों को सुनवाई हेतु रखा गया था.
       जिला न्यायाधीश अरूण कुमार ने भी विशेष लोक अदालत में जाकर केसों का जायजा लिया.
     उधर आज ही बालम गढिया के पंचायत भवन में एक लीगल एड क्लिनिक का उदघाटन तथा मध्यस्थता जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया.
विशेष लोक अदालत ने 30 मामलों का निष्पादन विशेष लोक अदालत ने 30 मामलों का निष्पादन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 29, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.