|मुरारी कुमार सिंह|29 जून 2013|
गत मार्च महीने में मधेपुरा थानान्तर्गत मठाही ओपी
क्षेत्र में गणेश स्थान पंचायत साहुगढ़ में एक लोमहर्षक हत्या हुई थी जिसमें शराब
पीकर गाली गलौज करने वाले एक आपराधिक चरित्र के व्यक्ति को जब पड़ोस के युवक ने
रोका तो उसने रोकने वाले की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. अमरेश यादव की हत्या करने
वाला दिनेश यादव उस मामले में मौके से ही फरार हो गया था और तब से पुलिस की आँखों
में धूल झोंक रहा था.
पर बीती
रात मठाही ओपी प्रभारी महेश यादव को जैसे ही हत्यारे के गाँव आने की खबर मिली
बरसात की परवाह न करते हुए ओपी प्रभारी ने हत्यारे दिनेश यादव को उसके घर से
गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
पीट पीट कर हत्या करने वाला हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2013
Rating:

No comments: