|वि० सं०|23 मई 2013|
जिले के श्रीनगर थानाक्षेत्र में गत 14 फरवरी को हुए
एक सामूहिक बलात्कार के मामले में आज सूचिका हसमुन खातून ने पुलिस अधीक्षक के जनता
दरबार एक आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में सूचिका ने कहा कि गत 14
फरवरी को उसकी गैरहाजिरी में उसकी बेटी के साथ मो० सुबहान, मो० मिसकीन समेत कुल
पांच लोगों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया. उसकी बेटी जहाँ उस घटना के बाद से
शर्म से घर से नहीं निकल रही है वहीं आरोपियों की तरफ से पीड़िता के परिवार को जान
से मारने की धमकी दी जा रही है.
हसमुन
खातून ने श्रीनगर पुलिस पर यहाँ तक आरोप लगाया है कि वो अभियुक्तों को मदद कर रही
है और कांड में आरोप पत्र जानबूझ कर समर्पित नहीं कर रही ताकि अभियुक्तों को आरोप
पत्र नहीं समर्पित करने के आधार पर कोर्ट से बेल मिल जाए.
पुलिस
अधीक्षक की ओर से आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दे दिए गए हैं ताकि
पीड़िता को न्याय मिल सके.
बलात्कार पीड़िता शर्म से घर में कैद: पुलिस सुस्त, अपराधी दे रहे धमकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 23, 2013
Rating:

No comments: