वेदव्यास कॉलेज में छात्राओं में बांटे गए 4 लाख 95 हजार रूपये

|राजीव रंजन| 06 अप्रैल 2013| 
जिला मुख्यालय के अमलेश्वर नगर स्थित वेदव्यास महाविद्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल , वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, कॉलेज के संस्थापक सचिव डा० रामचंद्र प्रसाद मंडल तथा प्राचार्य आलोक कुमार के द्वारा किया गया.
      इस अवसर पर कॉलेज के सचिव रामचंद्र प्र० मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री की ये योजना छात्राओं का मनोबल बढ़ाने, अपने अधिकारों को समझने तथा ज्ञान अर्जन करने की दिशा में बेहतर कदम है. मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल ने कहा कि सरकार की ऐसी ही महत्वाकांक्षी योजना के कारण आज शिक्षण संस्थाओं में छात्राओं की संख्यां बल में काफी वृद्धि हुई है.
      इस बालिका पोशाक योजना शिविर में 11वीं तथा 12वीं के कुल 495 छात्राओं के बीच कुल 4 लाख 95 हजार रूपये वितरित किये गए.
वेदव्यास कॉलेज में छात्राओं में बांटे गए 4 लाख 95 हजार रूपये वेदव्यास कॉलेज में छात्राओं में बांटे गए 4 लाख 95 हजार रूपये Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 06, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.