(09 फरवरी 2013)
महाशिवरात्रि के रोज से शुरू होने वाला बिहार के
प्रसिद्ध सिंघेश्वर मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सोनपुर के बाद बिहार के
इस सबसे बड़े मेले में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं में इस बार कुछ ज्यादा ही
उत्साह होने की सूचना है. कारण इस बार हो रही तैयारी में कुछ विशेष बाते हैं.
पुराने प्रंबंधन के बदलने के फलस्वरूप मंदिर के विकास को गति प्रदान करते हुए
![]() |
| महेश्वर सिंह |
सिंघेश्वर मंदिर न्यास परिषद् के प्रबंधक महेश्वर सिंह और सदस्य दिवाकर सिंह ने इस
बार के मेले की खास तैयारी पर कहा कि इस बार जहाँ मंदिर की साफ़-सफाई तथा रंग-रोगन
बेहतर ढंग से किया जा रहा है वहीं हाथी गेट भी बनकर तैयार है. शिवगंगा से लेकर
मंदिर तक जाने वाले नाले का निर्माण भी हो चुका है. नागद्वार और गांधी पार्क इस
बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा चूंकि गांधी पार्क का
जीर्णोद्धार भी अपनी अंतिम अवस्था में है.
महाशिवरात्रि
इस बार दस मार्च को है और मेला के महाशिवरात्रि से लेकर एक महीने तक चलेगा. विशेष
तैयारी को देखते हुए इस बार मेले में अधिक दुकानें और कुछ नए आइटम भी दिख सकते
हैं.
(ओमप्रकाश की रिपोर्ट)
बहुत कुछ होगा खास इस बार सिंघेश्वर मेला में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2013
Rating:


No comments: