![]() |
डीएम उपेन्द्र कुमार |
(29 जनवरी 2013)
जिला मुख्यालय के ‘झल्लू बाबू स्वयं सहायता समूह भवन’ यानी कि डीआरडीए के सभा भवन में
आज आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में पुनर्वास तथा इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार का
मुद्दा भी उठा. मधेपुरा के सांसद शरद यादव, जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार, एसडीओ संजय
कुमार निराला सहित जिले के अन्य विभागों के बड़े अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की
उपस्थिति में हुए इस बैठक में विकास के कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कमियों की ओर
ध्यान आकृष्ट करने पर सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
बैठक के
बाद जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंदिरा आवास के
कैम्प आगामी 31 जनवरी को है और बिचैलिये आदि पर कड़ी नजर रखी जायेगी. नाम के साथ
यदि किसी के विरूद्ध शिकायत मिलती है तो निश्चित रूप से हम कार्यवाही करेंगे. हम
सारी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं.
अनुश्रवण समिति की बैठक में इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार का मुद्दा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2013
Rating:

No comments: