नि० प्र०/24/12/2012
दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप पर जहाँ पूरा देश
उग्र विरोध प्रदर्शित कर रहा है वहीं मधेपुरा में भी आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के
कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मुरलीगंज प्रखंड के जीतपुर में मुख्य मार्ग
पर सैंकडों कार्यकर्ताओं ने आज मनमोहन सरकार के विरोध में जम कर नारे लगाए. भाकपा के
जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं को सुरक्षा
दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बलात्कारियों को सीधे फांसी पर चढ़ा देने
की मांग की. उनका कहना था कि किसी महिला की अस्मत के साथ इस तरह का घिनौना खेल असहनीय
है और इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के अपराध पर रोक
लगाने में सरकार कामयाब नहीं रहती है तो आगे और भी उग्र प्रदर्शन किये जायेंगे.
दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ मधेपुरा में भी उग्र प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2012
Rating:

No comments: