मधेपुरा में आज से राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस
प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. डाक बंगला रोड स्थित बी. पी. मंडल नगर भवन में आज इस
प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन कोसी प्रमंडल के आयुक्त बिमलानानद झा ने किया. इस
मौके पर एएसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला समेत
जिले के कई अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों के
खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. टेबुल टेनिस की यह प्रतियोगिता आगामी चौदह दिसंबर तक
चलेगी. मधेपुरा के कई टेबुल टेनिस के चर्चित खिलाड़ी इस प्रतिगोगिता में भाग ले रहे
हैं जिन्हें इस विधा में राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त है. प्रतियोगिता के
समारोह का उदघाटन करते हुए आयुक्त बिमलानंद झा ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात
है कि मधेपुरा में राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. खेल हमारे
समाज के लिए अहम है और ये लोगों को आपसी भाईचारा का भी पैगाम देता है. वहीं एएसपी
हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने कहा कि खेल उत्साह एवं उर्जावर्धक है और इससे अच्छे
रोजगार के भी अवसर प्राप्त होने में सहयोग मिलता है.
राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस मधेपुरा में शुरू
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 10, 2012
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 10, 2012
 
        Rating: 


No comments: