संजय कुमार/29/10/2012

आग
लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. हालाँकि ये भी जानकारी दी गयी कि एक
दुकान में इन्वर्टर के साथ लगी बैटरी भी विस्फोट कर गयी थी. इस घटना का सबसे बुरा
पहलू ये रहा कि खबर करने के बाद भी दमकल की गाड़ियां आग बुझाने वहां चार घंटे
विलम्ब से पहुंची, जबकि मधेपुरा से मुरलीगंज की दूरी महज 20 किलोमीटर के आसपास है.
यदि प्रशासन चुस्ती बरतती और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर समय से
पहुँच जाती तो
इतना बड़ा नुक्सान होने से बचाया जा सकता था. नुकसान हुई कुल संपत्ति करीब 40-50
लाख रूपयों में आंकी जा रही है. दमकल की गाड़ियों के समय से नहीं पहुँचने पर
व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है. व्यवसायी अनिल कुमार भूत बताते हैं कि उनके
कपड़े की गोदाम जल कर ख़ाक हो गयी जिससे सिर्फ उनका करीब 5 लाख रूपये से ज्यादा का
नुकसान हुआ है. सुनील कुमार, अरविन्द कुमार आदि कई व्यवसायी हैं जो इस आग लगने से
घाटे में चले गए हैं.

आग
पर घंटों बाद बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.
मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी आग: 50 लाख की संपत्ति हुई ख़ाक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2012
Rating:

kahi bank loan me GHOTALA karne k liye to aag nhi laga. is mamle me PANKAJ ROY pura master miend hai.. iska sachai se janch hoga to pata chal jayega.. murliganj me farebi ka kami nhi hai.
ReplyDelete