संवाददाता/01 सितम्बर 2012
नगर परिषद मधेपुरा क्षेत्र के वार्ड नं.06 के वार्ड
पार्षद मीरा देवी के पति प्रमोद कुमार पवन उर्फ बबलू यादव को पुलिस ने ठगी तथा
मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.बबलू यादव के विरूद्ध मधेपुरा जिले के
खोपैती गाँव के नारायण यादव के पुत्र अविनाश कुमार ने मधेपुरा थाना में इस बाबत एक
मामले दर्ज कराया था कि वित्तीय वर्ष 2010-11 में बबलू यादव ने खोपैती के भूपेंद्र
यादव के चिमनी से 31 लाख 10 हजार रूपये की ईंट उधार लिया था.बाद में वार्ड पार्षद पति
पैसे देने में आनाकानी करने लगा.इस पर जब पंचायत बिठाई गयी तो प्रमोद कुमार पवन ने
अपने स्टेट बैंक के खाता संख्यां. 11424757242 से सम्बंधित तीन चेक संख्यां क्रमशः
236654, दिनांक.30.06.2011, राशि ग्यारह लाख दस हजार, संख्यां.236655,
दिनांक.31.12.2012, राशि दस लाख, संख्यां.236656, दिनांक.05.04.2012, राशि दस लाख
खरीदे गए ईंट के एवज में दिए. पर जब शिकायतकर्ता बैंक गया तो वहां सम्बंधित खाते
में रूपये नहीं थे.इसी बात को लेकर जब फिर प्रमोद को कहा गया तो प्रमोद कुमार पवन
अपने दो पुत्र अमित आनंद उर्फ विक्टर तथा राजा व एक अन्य कर्पूरी चौक के रहने वाले
युवक बादल झा ने मिलकर अविनाश कुमार को मारा पीटा जिसमें वार्ड पार्षद पति पर रॉड
से अविनाश का सर फोड़ देने का आरोप है.राजा ने अविनाश के पर्स से 5500 रूपये ले लिए
और प्रमोद ने धमकी दी कि यदि अपना बकाया पैसा माँगा तो पूरे परिवार का अपहरण कर
लूँगा.
इसी मामले
को लेकर पुलिस ने वार्ड पार्षद पति प्रमोद कुमार पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया.उधर प्रमोद कुमार पवन ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि वे हायपरटेंशन से ग्रसित
हैं और ये उनके विरोधियों के द्वारा की गयी साजिश है. इस मामले की उन्हें जानकारी
तक नहीं थी.
वार्ड पार्षद पति ठगी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2012
Rating:

No comments: