संवाददाता/15 सितम्बर 2012
मधेपुरा-सहरसा-सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाल
के दिनों में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि को पुलिस ने गंभीरता से लिया है.शायद
यही वजह रही कि शनिवार की शाम गम्हरिया थाना परिसर में तीनों जिले के पुलिस
अधीक्षक की उपस्थिति में सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश के लिए
विचार-मंथन हुआ.
बैठक
में सर्वसम्मति से तीनों जिला के पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया
गया.इस बाबत रणनीति पर भी चर्चा हुई.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणनीति के
तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में आजकल सक्रिय अपराधियों की शिनाख्त की गयी.इन
अपराधियों के खिलाफ शीघ्र ही ‘ऑपरेशन’ चलाया जायेगा जिसमें तीनों जिला के पुलिस की संयुक्त
भागीदारी होगी.
तीनों
जिला के पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उन सीमावर्ती क्षेत्रों का स्थलीय
निरीक्षण किया जहाँ हाल के दिनों में आपराधिक गतिविधि बढ़ी है.खासतौर पर
गम्हरिया-लौकहा, परमानंदपुर-लौकहा एवं बीहरा-लौकहा को इस दायरे में रखा गया है.इस
बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ शाह, सुपौल के विनोद कुमार एवं सहरसा के अजीत कुमार
सत्यार्थी के अलावा मधेपुरा के एसडीपीओ विजय कुमार, त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ
मृत्युंजय कुमार चौधरी एवं सभी सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
अब सीमावर्ती क्षेत्रों में चलेगा विशेष पुलिस ऑपरेशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2012
Rating:

No comments: