नेहरू युवा केन्द्र, मधेपुरा के निर्देशानुसार
स्वामी विवेकानंद युवा मंडल, महाराजगंज के तत्वाधान में ग्वालपाड़ा प्रखंड के
महाराजगंज में हिन्दी पखवारा के रूप में ‘राजभाषा संगोष्ठी’ का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महाराजगंज के प्रांगण
में किया गया.कार्यक्रम में अवकाशप्राप्त शिक्षक श्री भूमि प्रसाद शर्मा की
अध्यक्षता में मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त प्राध्यापक डा० उपेन्द्र नारायण यादव के
अलावे स्थानीय शिक्षा प्रेमी एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.राजभाषा हिन्दी के
उन्नयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु वक्ताओं ने शिक्षित, स्वस्थ व जागरूक समाज के लिए
पुस्तकालय की अहमियत और प्रासंगिकता पर बल दिया.इसके बाद आम सहमति से महाराजगंज
में ‘स्वामी विवेकानंद
पुस्तकालय’ की
स्थापना का निर्णय लिया गया.संगोष्ठी का संचालन अधिवक्ता सह युवा साहित्यकार पलट
प्रसाद यादव उर्फ पी० बिहारी ‘बेधड़क’ ने किया.
संगोष्ठी
को राष्ट्रीय युवा कोर ग्वालपाड़ा प्रखंड अमित कुमार ‘अनंत’, स्वामी विवेकानंद मंडल के
अध्यक्ष रवि रंजन, बद्री ना० यादव, भूपेंद्र ना० यादव, त्रिवेणी प्र० यादव,
सुरेन्द्र शर्मा, उमेश शर्मा, संजय कुमार ‘सुमन’ आदि ने भी संबोधित किया.संगोष्ठी की सफलता में पप्पू
कुमार, राजकिशोर ठाकुर, सत्य ना० यादव, बुधन पासवान आदि ग्रामीणों का भी योगदान
रहा.
हिन्दी के लिए हुआ राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2012
Rating:

No comments: