बीते गुरूवार की रात को शहर के कर्पूरी चौक पर स्थित अनिल ज्वेलर्स में हुई चोरी और उसके बाद की चिल्लपों का खुलासा लगभग हो
चुका है.ज्वेलर्स मालिक ने चोरों के द्वारा बारह किलो चांदी उड़ाने की बात कही थी
और ये भी कहा था कि उसने कर्ज लेकर पैसे दूकान में लगाया था और इस चोरी के बाद वह
बर्बाद हो चुका है.जो भी हो, शहर में आये दिन दुकानों में रात्रि के समय हो रही
चोरियों से त्रस्त व्यापार संघ भी काफी आक्रोशित था.

पर मधेपुरा पुलिस के गिरफ्त में आ चुके
घटना को अंजाम देने वाले चारों चोरों से पूछताछ से जो खुलासा हुआ है वो चौंका देने
वाला है.गिरफ्तार चोर 10 वर्षीय रोहित उर्फ गणेश, 14 वर्षीय नुनु मंडल उर्फ सोनू,
16 वर्षीय कुंदन तथा 19 वर्षीय अमित ने दूकान से सिर्फ सात पायल और 1500 रूपये
चुराने की बात कही है जिसके बाद अब शक की सूई ज्वेलर्स मालिक की तरफ ही
घूम गयी
है.सूत्रों का मानना है कि ज्वेलर्स मालिक ने छ: लाख के ज्वेलरी की चोरी की बात
इसलिए कही थी ताकि मित्रों से लिए कर्ज को वे मजबूरी बता कर जल्द ना लौटावें या
पचा जाएँ. वैसे भी जिले के कई व्यवसायी इस खेल में माहिर हैं.बीमा कंपनियों से
नाजायज लाभ उठाने के किये वे चोरी या लूट की राशि को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं.



पर जो
भी हो, शहर में हाल में हुई चोरी की कुछ घटनाओं से व्यापारियों की आँखों से नींद
तो गायब हो ही चुकी है, पर ऐसी चोरियों को अंजाम देने वाले चार चोरों की गिरफ्तारी
से शायद अब ऐसे घटनाओं में कमी आ सके.
सुनिए इस वीडियो में चोरों के खुलासे को,यहाँ क्लिक करें.
सुनिए इस वीडियो में चोरों के खुलासे को,यहाँ क्लिक करें.
ज्वेलर्स मालिक ने रची थी साजिस चोरी के बाद ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2012
Rating:

No comments: