संवाददाता/31 अगस्त 2012
भारत संचार निगम लिमिटेड के उदाकिशुनगंज कार्यालय के
कर्मचारी शिबू पासवान का आज सुबह निधन हो गया.स्वर्गीय पासवान काफी दिनों से बीमार
चल रहे थे. उनके निधन पर दूरसंचार विभाग के अधिकारियओं और कर्मचारियों ने गहरा
दुःख व्यक्त किया है.शोक व्यक्त करते हुए बीएसएनएल मधेपुरा के एसडीओ लीलानंद सिंह,
जिला मंत्री सुदामा राय, नन्द किशोर यादव, दिनेश कुमार, शशिभूषण सिंह, मनोज कुमार
प्रभाकर आदि ने कहा कि स्वर्गीय पासवान को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी के
रूप में बीएसएनएल परिवार हमेशा याद रखेगा.
बीएसएनएल के कर्मचारी के निधन से शोक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2012
Rating:

No comments: