खुले में शौच को रोकेगा निर्मल भारत अभियान

संवाददाता/29 जुलाई 2012 
जिला मुख्यालय के बी.एन.मंडल स्टेडियम में इंदिरा आवास के लिए लगाये गए शिविर के साथ प्रखंडवार तथा एक दो अन्य स्टॉल भी लगाये गए.इनमे से निर्मल भारत अभियान के स्टॉल पर भी लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी.इस स्टॉल पर जानकारी दी गयी कि निर्मल भारत अभियान का उद्येश्य खुले में शौच करने की आदत को समाप्त कर लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर को बेहतर बनाना है तथा महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान प्रदान करना है.इस अभियान से संबद्ध एनजीओ के धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत घर-घर में शौचालय, सामुदायिक शौचालय, विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय का निर्माण होना है.स्टॉल पर मौजूद अभिषेक कुमार ने बताया कि अब शौचालय का निर्माण 3500 रूपये के अंदर भी संभव है तथा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को अपने घर में शौचालय निर्माण हेतु सरकार द्वारा 3200/- रू० की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है.
खुले में शौच को रोकेगा निर्मल भारत अभियान खुले में शौच को रोकेगा निर्मल भारत अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.