यौन शोषण की शिकार की कहानी उसी की जुबानी

दुष्कर्म के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दुष्कर्म या इसका प्रयास सिर्फ व्यक्ति विशेष के लिए अपराध नहीं बल्कि ये समाज के लिए घातक है.ऐसी घटनाओं से सामाजिक संतुलन खत्म होता है.व्यक्ति का शरीर उसका मंदिर होता है और इसके साथ जबरदस्ती का अधिकार किसी को नहीं है.
      मधेपुरा जिले में भी आये दिन दुष्कर्म या यौन शोषण की घटनाएं होती हैं.इसी 31 मई को हमने नौकरी देने के नाम किया यौन शोषण प्रकाशित किया तो पाठकों की भी प्रतिक्रिया हमें प्राप्त हुई.
       सिंघेश्वर के अमन का कहना था कि मेरा ये मानना है कि, हमारे जीने का ढंग और तरीका भले तेजी से बदल और सुधर रहा है, पर हमारी मानसिकता मेँ सुधार की अभी काफी जरूरत है ।हमेँ अभी भी अपने अधिकारोँ की सही जानकारी नहीँ है ।मेरी मधेपुरा टाइम्स से एक गुजारिश है कि, हर एक गाँव या शहर मेँ ऐसी जागरूकता अभियान चलाई जाए, जिसमेँ इन अपराधोँ को कम करने और इनसे बचने के उपाय शामिल हो.क्योँकि सही जानकारी और जागरूकता हीँ इनसे बचने का एकमात्र उपाय है.वहीं साल्ट लेक सिटी में रहने वाले मधेपुरा के हेमंत जायसवाल मानते हैं-हम जिस गति से पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे है उस गति से हमारी मानसिकता नहीं बदल रही है...हम अब भी पुराने ख्याल में जीते है जहाँ लोग सेक्स को भूख मानते और वो उस भूख के समने कुछ भी कर गुजरते है,,,, मुझे लगता है वो रेप करने के बाद पछताते जरुर होंगे....और तब कुछ नहीं हो सकता.......कमी यही है. जरुरत है ऐसी सोच को बदलने की...सजा तो हम दोषी को दे सकते है ....लेकिन जरुरत है समाज की मानसिकता बदलने की
    मधेपुरा टाइम्स के कैमरे के सामने पिछले दिनों यौन शोषण की शिकार महिला ने अपनी पूरी कहानी सुनाई.हमें लगा कि इसकी कहानी से बहुतों को सीखने और सतर्क होने की आवश्यकता है.बेबी की कहानी में भी हमें बेबी की तरफ से कई चूक लगती है.रॉयल होटल में बेबी का अकेला जाना जहाँ खतरनाक साबित हुआ, वहीँ उसी सख्स पर फिर से विश्वास कर उसके साथ पटना जाना उसे वैसी गर्त में धकेल गया जहाँ से उसका वापस लौटना संभव नही हो पाया.यहाँ आवश्यकता है हर किसी पर भरोसा न करने की.यदि पहली बार ही हादसा हो जाने पर बेबी ने प्रतिरोध कर स्वजनों या पुलिस को खबर कर दी होती तो पापी इमरान आज सलाखों से पीछे होता.
     जो भी हो, हम बेबी के चेहरे को धुंधली कर उसकी वीडियो मधेपुरा टाइम्स पर पोस्ट कर रहे हैं ताकि इससे समाज सबक ले सके.यौन शोषण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ सके और इसकी पुनरावृति न हो.और याद रखें आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है.
यौन शोषण की शिकार की कहानी उसी की जुबानी यौन शोषण की शिकार की कहानी उसी की जुबानी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 03, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. कल 12/06/2012 को आपकी यह पोस्ट (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति में) http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. naitic patan aur samajic vicriti apne chram per hai. Larkion ko jagrook aur shahasi banana jeruri hai.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.