दलाल से आजिज होकर बोली, “ठनका भी नहीं गिरता इस गाँव पर”

राकेश सिंह/07 जून 2012
सरकारी योजनाओं को धरातल पर ध्वस्त कर रहे हैं जिले में सक्रिय दलाल संस्कृति.योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में आ जाते हैं ये दलाल और काम करा देने के नाम पर ठग लेते हैं गरीबों से पैसे. कहीं यदि पदाधिकारी घूसखोरी में लिप्त नहीं हैं तो भी ये दलाल उनके नाम पर पैसे वसूल कर रहे हैं.जो भी हो, हर सूरत में मारे जा रहे हैं वे जरूरतमंद जिन तक लाभ की पूरी राशि पहुंचनी चाहिए.दलालों का नेटवर्क इतना तगड़ा कि उनके बिना काम भी बिगड़ने की सूरत बनी रहती है.
   घैलाढ़ प्रखंड के बरदाहा गाँव के वार्ड नं.6 के बेचन सदा और बौनी देवी आज जिलाधिकारी के पास पहुँचकर आवेदन के द्वारा आरोप लगाते हैं कि उन्हें इंदिरा आवास देने के नाम पर पहली किस्त में वार्ड सदस्य के पति भूषण कुमार और मंटू कुमार यादव ने छ: हजार रूपये प्रत्येक लाभार्थी से लिया था.अब प्रखंड नाजीर एवं किरानी मिथिलेश कुमार और भूषण कुमार कहते हैं कि एक-एक हजार रूपये दो तब दूसरी किस्त का भुगतान होगा.जिलाधिकारी के पूछने पर बात सामने आती है कि वार्ड सदस्य यह कहकर पैसे मांगते हैं कि बीडीओ को देना है.गहराई में जाने पर जो भी बात हो, पर ये बात तय है कि इन दलालों को यदि सलाखों के पीछे पहुंचाया जाय तो निश्चित ही जिले में भ्रष्टाचार में बड़ी कमी आ जायेगी.बरदाहा गाँव की बौनी देवी तो आजिज होकर कहती हैं कि इस गाँव में ठनका भी नहीं गिरता है.
दलाल से आजिज होकर बोली, “ठनका भी नहीं गिरता इस गाँव पर” दलाल से आजिज होकर बोली, “ठनका भी नहीं गिरता इस गाँव पर” Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 07, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. kahan hai Nitishji ka vigilance department?

    ReplyDelete

Powered by Blogger.