संवाददाता/25 जून 2012
जिला मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया का एटीमएम अब तक ग्राहकों की उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर सका है.मालूम हो कि इस
एटीएम रूम का उदघाटन 07 अगस्त 2010 को ही तत्कालीन जिला परिषद् अध्यक्षा सुनीला
देवी के हाथों हुआ था.पर उसके बाद से यह विभिन्न कारणों से ग्राहकों के लिए खोला
नहीं जा सका.देखा जाय तो ये मधेपुरा का एक बड़ा भीड़ का इलाका माना जाता
है.समाहरणालय,बस स्टैंड, न्यायालय और रजिस्ट्री कचहरी जैसे महत्वपूर्ण जगह इस
क्षेत्र में आता है जहाँ लोग एटीमएम की जरूरत महसूस कर रहे हैं.पूर्व में मधेपुरा
टाइम्स के पूछने पर जहाँ बैंक प्रशासन ने इस एटीएम को पिछली दिवाली तक ही चालू
करने की बात कही थी,परन्तु तकनीकी कारणों से ये अब तक चालू नहीं हो पाया है.
पर अब इसे
जल्द ही चालू कर लिया जाएगा और संभवतः अगले 15 जुलाई तक में ये एटीएम ग्राहकों के
लिए खोल दिया जाएगा.ऐसा कहना है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के शाखा
प्रबंधक श्री संजय कुमार का.मधेपुरा टाइम्स के पूछने पर श्री संजय कुमार ने बताया
कि इस एटीमएम से जुड़ी तमाम तकनीकी समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और ये 15
जुलाई तक काम करने लगेगा.समाहरणालय के सामने के इस एटीएम के शुरू हो जाने से ये
मधेपुरा शहर में स्टेट बैंक एटीएम की चौथी शाखा होगी.
समाहरणालय के सामने का एटीएम होगा 15 जुलाई तक चालू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2012
Rating:
No comments: