रूद्र ना० यादव/31 मई 2012
पेट्रोल की कीमत में हुई वृद्धि के बाद एनडीए की ओर
से आहूत भारत बंद आज मधेपुरा जिले में जोरदार रहा.जिले की सभी दुकानें जहाँ
स्वत:फूर्त बंद दिखी वहीं सवारी वाहनें भी एक्का-दुक्का ही सड़क पर नजर आ रही थी.मधेपुरा
में भारत बंद की कमान जदयू अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने संभाली थी जिन्होंने बाद
में सहरसा जाकर अपनी गिरफ्तारी
दी.सांसद शरद यादव आज मधेपुरा की सड़कों पर निकले और
लोगों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.उन्होंने यह भी कहा कि कॉंग्रेस सरकार
द्वारा महंगाई पर लगाम नहीं लगाने के कारण मध्यावधि चुनाव की आशंका से भी इनकार
नहीं किया जा सकता है.


भारत बंद रहा मधेपुरा में असरदार:शरद यादव ने संभाली कमान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2012
Rating:

No comments: